रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : नजदीकी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते लगातार शहर की सड़को में फैले अतिक्रमण और यातायात विभाग नगर निगम अतिक्रमण विभाग की सयुक्त कार्यवाही,
आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते कुछ ही दिन में दीपावली त्यौहार नजदीक आ चुका है जिसमे शहर में भरे बाजार और राहगीरों के द्वारा खरीदी करने के लिए शहर में कटनी के नागरिको कोई भी परेशानी का सामाना करना ना पड़े इसी तर्यातम पर कटनी पुलिस अधिक्षक व जिला कलेक्टर के निर्देशित पर शहर में फैले अतिक्रमण और अव्यवस्थित वाहन पार्किंग की समस्याओं को समझते हुए आज यातायात प्रभारी राहुल पांडेय यातायात पुलिस बल समेत अतिक्रमण का अमला आजाद चौक से होते हुए सुभाष चौक स्टेशन मार्ग तक बीच सड़को में वाहन मालिकों के द्वारा वाहन खडे करने वाले वाहनो को व्यवस्थित वाहन खडे करने अपील की और पथ व्यापारीयों और स्थाई दुकान व्यापारियों सड़क छोड़ अतिक्रमण कर दुकान ना लगाए इस पर कार्यवाही करते हुए समझाईस दी गईं।