रिपोर्टर शुभम सहारे
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही. एल.टी. लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून के बाद रख-रखाव कार्य के कारण 26 अक्टूबर शनिवार को छिंदवाड़ा शहर संभाग के सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत गांगीवाड़ा एवं गुरैया फीडर के परासिया रोड, भायदे कॉलोनी, विशु नगर, आदर्श नगर, विवांता हॉस्पिटल, क्लेरिस हॉस्पिटल, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी विहार, नोनिया करबल, बजरंग नगर, शंकर नगर, काराबोह आदि से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा । इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।