सिलौंडी:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तत्वावधान में सिलौंडी उपखंड में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया और अनुशासन, राष्ट्रभक्ति एवं संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया।
पथ संचलन के दौरान “भारत मां की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंज उठा। मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसते हुए उत्साह के साथ संचलन का स्वागत किया। इस पावन अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने राष्ट्र सेवा, अनुशासन, और समाज के प्रति समर्पण की भावना को प्रकट किया।
मुख्य वक्ता ने अपने वचन में कहा, “ संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज की सेवा के लिए समर्पित है और इस पथ संचलन के माध्यम से हम राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपने संकल्प को दोहराते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह उत्सव संघ के लिए केवल शक्ति प्रदर्शन का अवसर नहीं, बल्कि यह दिन देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी स्वयंसेवकों में नए उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ।