गठित जबलपुर टीम में चयनित खिलाडियों को प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी ने दी बधाई
◾कटनी – शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर 2024-25 के अनुसार संभाग स्तरीय अंतर जिला टेबल टेनिस (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता दिनांक बुधवार 23 अक्टूूबर को शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा जिला डिंडोरी में आयोजित की गई ।
प्रतियोगिता में जबलपुर, कटनी एवं नरसिंहपुर जिले की टीमों ने सहभागिता की। महिला वर्ग में प्रतियोगिता का प्रथम मैच नरसिंहपुर और कटनी के मध्य खेला गया जिसमें कटनी की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जबलपुर और कटनी के मध्य खेला गया जिसमें कटनी जिले की टीम 3-1 के मैच स्कोर से विजयी रही। कटनी जिले की महिला टीम में प्राची गुप्ता, परिज्ञा पुरोहित, रेखा रजक, शुभी गुप्ता , अमृता सिंह रही ।
प्रतियोगिता उपरांत रानी दुर्गावति विश्वविद्यालय जबलपुर टीम का गठन किया गया जिसमें कटनी जिले की प्राची गुप्ता वर्धमान शिक्षा महाविद्यालय एवं रेखा रजक शासकीय महाविद्यालय बड़वारा छात्राओ का चयन किया गया। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार खरे एवं जिले के समस्त क्रीड़ा अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर डॉ राजकुमार, डॉ आदित्य गढ़ेवाल, धीरज डिकोनिया एवं मयंक जैन आदि खेल प्रेमियो ने चयनित खिलाड़ियो को बधाई एवं शुभकामनाए दी।