रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : मेंटेनस ना होने से ख़त्म हुई कटनी सैल्फी पॉइंट की रौनक,समय पर मेंटेनेंस ना होने पर सैल्फी पॉइंट में लगे सामग्री हो रही चोरी…….
कटनी शहर में बने एक सैल्फी पॉइंट और उसमे भी मैंनेटेंस का नामोनिशान नहीं जिस कारण बरगवां स्थित सैल्फी पॉइंट में लगे नागरिकों को आकर्षित करने वाली सारे सामग्री सैल्फी पॉइंट से धीरे-धीरे सब गायब होते जा रहे है।
वैसे तो ऐसा कोई जिला नहीं जिस जगह सैल्फी पॉइंट ना हो और आज के द्वार पर जब छोटे-छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक अपनी सैल्फी तस्वीर निकलवाने के लिए अच्छा लोकेशन तालशते हुए नजर आते है जैसे तैसे कटनी शहर में एक सैल्फी पॉइंट बना उसमे भी कोई मेंटेनेंस नहीं।