विजयराघवगढ़ आज दिनांक 22/10 /2024 मंगलवार को कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार तहसील स्तरीय जनसुनवाई तहसील कार्यालय विजयराघवगढ़ में आयोजित की गई जिसमें जिसमें बीपीएल के 5 बटवारा का 1 इंदिरा आवास की मांग का 1 रिकॉर्ड सुधार का 1 मकान क्षतिग्रस्त का 1 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। ग्राम उबरा की वृद्ध विकलांग महिला फूलमती प्रजापति को बीपीएल का आदेश एक ही घंटे में प्रदान किया गया ये महिला बैसाखी के सहारे चल कर आई थी।जिनका निराकरण तत्काल किए जाने हेतु एसडीएम महेश मंडलोई के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में एसडीएम महेश मंडलोई तहसीलदार मनीष शुक्ला नायब तहसीलदार प्रसन्न वर्मा नरेंद्र खरे एवं सीएमओ कैमूर धर्मेंद्र शर्मा सीएमओ विजयराघवगढ़ राम अवतार पटेल जनपद सीईओ ब्रतेश जैन सीडीपीओ संतोष अग्रवाल जे एस ओ रविंद्र पटेल आदि अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट