हम त्रिलोकी नगर निवासी है हमारी समिति श्री जनजागरण मां दुर्गा उत्सव समिति झण्डाचौक, के द्वारा मातारानी दुर्गाजी की एक हॉर्डिंग झण्डाचौक में लगाई गई थी। जिसको रात में 12 बजकर 45 में असामाजिक तत्वों, लोगों द्वारा फाडा गया।
मान्यवर, होर्डिंग में मातारानी की प्रतिमा थी और इस जगह में हजारों भक्तगण क्षेत्रवासी सनातनी मातारानी की पूजा अर्चना करतें है और इनकी आस्था इससे जुडी है। यह कोई राजनैतिक होर्डिंग नहीं थी यह धार्मिक होर्डिंग थी।
अतः आपसे निवेदन है कि इस प्रकार की घटना की जांच हो और इससे जुडे सभी लोगों पर कार्रवाही की जायें। यह एक अस्था का विषय है ऐसी घटना दोबारा न हो वरना पूरा हिन्दू सामाज और पूरे सनातनी धर्मप्रेमी उग्र आंदोलन करेंगें।