रिपोर्टर संतोष चौबे
कलेक्टर सुरेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने बुधवार को प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महोत्सव अंतर्गत 17 अक्टूबर को सुबह से रात्रि तक मंचीय कार्यक्रम और रास एवं गरबा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए। इस दौरान शरद पूर्णिमा महोत्सव के समापन तक यातायात पार्किंग व ट्रैफिक डायवर्सन प्लान पर भी आवश्यक निर्णय लिया गया। अधिकारीद्वय ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ 18 से 20 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ध्यान, विराट दर्शन, वाणी चर्चा एवं गायन तथा प्रवचन इत्यादि कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में भी चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही 21 अक्टूबर को रास जागरण तथा 22 अक्टूबर को पंचमी पर शोभा यात्रा के आयोजन के दौरान जरूरी व्यवस्थाओं के लिए सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान की गई तैयारी व लंगर, प्रसाद, बाहर से आने वाले आगंतुकों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया गया।