रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी – उप नगरीय क्षेत्र माधव नगर मे कल दशहरा चल समारोह निकाला गया जो की माधव नगर रामलीला कमेटी क़े नेतृत्व मे निकला जुलुश बैण्ड बाजों की धुनों के साथ आगे बढ़ता हुआ यहां से चावला चौक, तांगा स्टैण्ड मेनबाजार होता हुआ पीरबाबा निवार नदी विसर्जन घाट पहुंचा। जहां श्रद्धा के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जुलूस में सबसे आगे माधवनगर दशहरे के जनक स्व. परचाराम जी का तैल चित्र था। उसके पीछे रावण महाराज तथा बाद में मां जगदबे की प्रतिमाएं चल रही थी। जुलूस में शामिल युवाओं के समूह नृत्य करते हुए चल रहे थ। डीजे की धुनों पर थिरकते युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसके पहले श्री दशहरा एवं रामलीला उत्सव कमेटी माधवनगर के तत्वावधान में समारोह का आयोजन रामलीला मैदान स्थित मंच पर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। श्री रामलीला एवं दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिक संचार क्रांति के इस युग में भी रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन अनुकरणीय है। विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व है। जुलुश मे लगभग 50 से अधिक दुर्गा प्रतिमा शामिल हुयी जिनका बिसर्जन पीर बाबा निवार नदी मे किया गया इस दौरान मुख्य रूप से कमेटी क़े
रामलीला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष सोनू मनवानी
जुलूस प्रभारी बंटू रोहरा
संयोजक मनोहर बजाज झम्मट्ट मल थारवानी राजा जगवानी डॉ प्रेम बत्रा रामलीला एवं जुलूस व्यवस्थापक समाजसेवी सुनील तलूजा शिरी चन्द्र मनवानी खीयल चावला अशोक कारडा दिनेश जैसवानी सनी गिदवानी आशीष तिवारी अमकूही मेहश मनचदानी मोहन बासरानी प्रमोद टिंकू तिवारी राहुल होतवानी चन्द्रलाल माखीजा देवीदास हसराजानी ईशवर बहरानी गोविद चावला कमल केवट देवीदीन गुप्ता पंकज गौतम श्याम पाहूजा विकी नवानी भावेश कटारिया सोनू बजाज आशीष विक्की तिरथानी शंकर मूलजानी रूप अडवाणी कमल आसरानी विनु बजाज सहित अन्य जन मौजूद रहे