रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : नवरात्रि उत्साह में भक्तो के कैसे कटे 9 दिन की एक झलक……………
आयोजक नारायण निषाद ने बताया कि नवरात्र के पावन नौ दिन माता रानी की पूजा पाठ
सेवा में कैसे कटे दिन पता ही नहीं चला, नारायण निषाद ने बताया कि माता रानी की नौ दिन सेवा में घंटाघर स्थित दुर्गे पंडाल में पहुंचे श्रद्धांलुओं की उमड़ी भीड़ की श्रद्धा भक्ति।