कालापीपल(बबलू जायसवाल)विजय दशमी पर्व पर शानिवार को कालापीपल थाने में मां दुर्गा की आरती करने के बाद शस्त्र पूजन किया गया।इस दौरान कालापीपल थाने विधायक घनश्याम चंद्रवंशी की उपस्थिति में भी विधि विधान के साथ शस्त्रों की पूजा की गई।शस्त्र पूजन कार्यक्रम के लिए कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत ने बाकायदा शस्त्र सजाकर रखे थे।मौजूद पंडित ने मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया।शस्त्र पूजा के बाद थाना अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरा की बधाई दी।दशहरा के मौके पर पुलिस थाने में शस्त्रागार का भक्तिमय माहौल रहा।टीआई समेत सभी पुलिसकर्मी शस्त्र पूजा में शामिल हुए।मंत्रोच्चार के साथ सुबह 10:30 बजे देवी आराधना शुरू हुई जो की लग-भग 2 घंटे तक चली। कानून व्यवस्था बनाए रखने में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को भी पुलिस थाने में खड़ा किया गया।अक्षत पुष्प चढ़ाकर सभी की पूजा की गई।पुलिस थाने में दशहरे के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा है।इसके चलते टीआई सहित सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाना में शस्त्रों का विधि-विधान से पूजन किया है।श्री जगेत ने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है।ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि वह बुरा काम करने वाले देश विरोधी ताकतों और हिंसा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें।पुलिस आम जनता से दोस्ती कर समाज मे वैमनस्यता फैलाने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करेगी।