त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु बरही पुलिस ने चलाया सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान बस ,ऑटो और हाईवा पर की गई 18000/– चालानी कार्यवाही एवं दी गई हिदायत
विवरण:
बरही पुलिस द्वारा दिनांक 6.10.2024 और दिनांक 7-10-2024 को त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने हेतु सरप्राइज वाहन चेकिंग अभियान चला कर बस ऑटो और हाईवा वाहन के दस्तावेजों की जांच कर चालानी कार्यवाही कर वाहन मालिकों एवं ड्राइवर को यातायात नियमों का पालन करने एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों को धीमी गति से चलाने एवं शहर एवं गांव में त्योहारो मैं हो रही भीड़भाड़ को देखते हुए सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने हेतु समझाइस दी गई एवम चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया कल दिनांक 6.10.2024 को सरप्राइज वाहन चेकिंग के दौरान हाईवा वहांनो को चेक करते हुए कुल 13 हाईवा वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल समन शुल्क 6500/– रुपए वसूला गया और आज दिनांक 7.10.2024 को भी लगातार सरप्राइज वाहन चेकिंग के दौरान बसों एवं ऑटो के दस्तावेजों को चेक करते हुए दो बसों एवं 06 ऑटो पर दस्तावेजों की कमी पाए पर चालानी कार्यवाही कर कुल समन शुल्क 18000/–रूपए वसूला गया । तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं शहर एवं गांव में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में धीमी गति से वाहन चलाने हेतु वाहन मालिकों एवं ड्राइवरो को समझाइए दी गई बरही पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर सहायक उप निरीक्षक महेश प्रताप सिंह सहायक उप निरीक्षक देवानंद शर्मा प्रधान आरक्षक उदय पाल सिंह प्रधान आरक्षक सतीश हल्दकर आरक्षक विवेक श्रीवास्तव आरक्षक सुनील मरकाम वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।