MPNEWSCAST
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश डीएवी जोन सी के 26 विद्यालयों में से 12 विद्यालयों के लगभग 900 बच्चे अपने प्रशिक्षकों के साथ 6 अक्टूबर की शाम विद्यालय पहुंचे ।
जहां 7 एवं 8 अक्टूबर को होने वाली विविध क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में वे भाग लेंगे ।
दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, स्केटिंग, टेबल टेनिस, योगा, बास्केटबॉल, कबड्डी, वालीबाल, शतरंज, खो – खो, जूडो कराटे, ताइक्वांडो, बुसु तथा रोलर स्केटिंग आदि इंडोर एवं आउटडोर खेलों की प्रतियोगिताएं निर्धारित स्थानों पर संपन्न होगी ।
इन स्थानों में माधव नगर जागृति पाक, तिलक कॉलेज, साइना इंटरनेशनल, डीएवी कैलडरीज आदि के खेल मैदान निर्धारित हैं ।
उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश डीएवी विद्यालयों के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस. के. सिंहा जी एवं विभिन्न डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने मशाल जलाकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने विद्यार्थियों में खेलों के प्रति उत्साह एवं रुचि व जोश की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अभिभावकों एवं खेल प्रेमियों को इन प्रतियोगिताओं का आनंद लेने हेतु सादर आमंत्रित किया है।