रिपोर्टर : हेमंत सिंह की रिपोर्ट*
पढ़िए पूरी खबर क्या था मामला
कटनी के एस के पी कालोनी में काफी समय से एक चोर गिरोह का रेल RPF कालोनी में आंतक का मोहाल था जिसमे एक चोरी का मामला सुनकर खबर पढ़ने वालों ने भी गौर किया की कटनी जिले में चोरो के भी इतने हौसले बुलंद हो गए कि एक तो चोरी और चोरी करने से पहले चोर गिरोह पहले खाना बनाने के बाद वही पर खाना खाये फिर सब चोर गिरोह का पेट भर गया फिर चोर गिरोह ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया….
यह चोरी की वारदात से तंग आकर फिर ए.के.पी रेल कालोनी निवासियों ने मिलकर कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जैसवाल से मिलकर अपनी बात रखी फिर यह सब देखते हुए एस.के.पी कालोनी निवासियों के साथ मिलकर विधायक संदीप जैसवाल GRP थाने पहुंच कालोनी में हो रही चोरी की FIR दर्ज करवाई गईं, तब जाकर रेल विभाग GRP थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए GRP पुलिस ने कालोनियों में हुई चोरी के सामान समेत चोर गिरोह को धर दबोच…..