रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : श्री श्री बजरंग उत्साह के सदस्य कमिटी ने बताया कि विगत 7 वर्षो से लगातार भट्टा मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास नवरात्र के पावन पर्व पर माँ जगत जननी माँ काली जी की प्रतिमा को विराजित करते आये है और वही इस वर्ष 2024 के नवरात्र के पावन पर्व पर भी हमारी श्री श्री बजरंग उत्साह कमिटी माता रानी को स्वागत के लिए बड़ी उत्साहित है
वही आज दिनांक 06 अक्टूबर 24 की शाम हमारे कमिटी के सदस्यों ने मिलकर सागर पुलिया से लेकर भट्टा मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर स्थापना स्थल तक श्री श्री बजरंग उत्साह कमिटी के साथ साथ भट्टा मोहल्ला के हर नागरिक माता रानी के स्वागत में ढ़ोल बाजे आतिशबाजी कर नाच गाने के साथ धूमधाम मना रहे जश्न और वही छोटे छोटे बच्चे व महिलाये दीप प्रजालित कर माँ जगत जननी माँ कालिका जी की प्रतिमा के स्वागत में सर पर कलश हाथ में प्रज्वलित दिपो की थाल लिए स्वागत में जय माँ काली जय माँ दुर्गे के नाम से झूमें श्रद्धांलु।