रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : नवरात्र में भी नहीं हुआ बन्द खुलेआम बेचीं जा रही मास मछली, आक्रोषित NKJ क्षेत्र वासियो ने बीच सड़क में बैठ कर जता रहे विरोध……
गजब का कटनी जिला प्रशासन हर त्यौहार पर्व के शुरुआत में हर थानो में शांति समिति की बैठक तो आयोजित की जाती है लेकिन उस शांति समिति बैठक का क्या फायदा जब आम नागरिकों के हित में जिला प्रशासन ही न सूने NKJ क्षेत्र वासियों का कहना है कि खुलेआम इस नवरात्र के पावन पर्व पर जहाँ हर घर की मातायें बहने इस नवरात्र पर
उपवास रखे हुए है और बाजार में अपने वर्थ की सामग्री भी न खरीद पा रही है खुलेआम मास मछली की गंध से उनके द्वारा रखे गए वर्थ का अपमान हो रहा है और जिला प्रशासन को ख़ासतौर पर नवरात्र के समय पर मास विक्रयताओं को इस त्यौहार पर बन्द करने के आदेश देना चाहिए, क्यों इस नवरात्र के पावन पर्व पर हर घर की माताये बहने वर्थ रखती है और वह वर्थ की समग्री की खरीदी करने जाते है और उनके सामने ही खुलेआम मास मछली विक्रय होते देख और उसकी गंध से इस पर्व का अपमान हो रहा है, इस संदर्भ मे NKJ क्षेत्र वासियों ने मिलकर बीच सड़क मे धरना देकर खुले मे मास मछली की दुकान बंद करने की लगा रहे गुहार।