रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी श्रीमती सुम्मी बाई चक्रवर्ती पति पशु चक्रवर्ती उम्र 60 वर्ष निवासी कुम्हरा मोहल्ला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द कटनी थाना कोतवाली जिला कटनी म.प्र।
सुरेश चक्रवर्ती पिता भुल्ला चक्रवर्ती उम्र 55 वर्ष, 2. दिलीप चक्रवर्ती पिता सुरेश चक्रवर्ती उम्र 30 वर्ष, 3. संदीप चक्रवर्ती पिता सुरेश चक्रवतीं उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द कटनी थाना कोतवाली जिला कटनी म.प्र।
सुम्मी बाई चक्रवर्ती ग्राम कैलवारा खुर्द कटनी ने शिकायत में बताया कि मुझ महिला के साथ एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे है दिनाँक 04/10/2024 दिन शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे सुबह सुबह अनावेदक मेरे दरवाजे में लात मारे मैंने दरवाजा खोला तो देखा के सुरेश, दिलीप, संदीप बाहर खड़े थे गाली दे रहे थे मैंने बोला क्या हो गया तो सुरेश बोला कि कहां है तुम्हारा पति प्रभु उसको बाहर निकालो उसको आज जान से मार देंगे मैंने बोला क्या किया है मेरे पति ने तो सुरेश बोला कि गंदी गाली अपशब्द का प्रयोग किया गया और बोले की ज्यादा होशियार बन रहा है माता के मंदिर में जवारा क्यों नहीं बो रहा है और 2000/- दो हजार रुपया चंदा नही दिया मैंने बोला कि जवारा मैं नहीं बोऊंगी जवारा आप लोगों को बोना है में तो दूसरे कुल की हूँ मड़िया आप लोगो के कुल देवी की है जवारा आप लोगों व आपके परिवार को बोना है। तभी सुरेश भड़क गया और मुझे धक्का देके जमीन में गिरा दिया दिलीप, संदीप मुझे गाली देने लगे तभी मोहल्ले के लोग देख रहे थे अनावेदक गाली देते हुए वापस चले गए जाते जाते बोल रहे थे कि तुझे नवरात्रि में दशहरा के पहले जान से मार देंगें धमकी देखे चले गए। फिर उसी दिन रात 9 बजे माता मंदिर में पंचायत लगी थी वहाँ भी अनावेदक जबरिया मुझे उटपटांग गाली गलौज दिया घर से निकाल देने की धमकी देने लगा जिससे में बहुत भयभीत ही गई हूं। में अपने पति के साथ शासन से मिले प्रधानमंत्री आवास में अकेली निवास करती हूं गरीबी रेखा कार्ड धारी हूँ, मजदूरी करके परिवार चला रही हूं। अनावेदक अमीर आदमी साधन संपन्न सरकारी नॉकरी में परिवार के लोग है पैसे वाले है किसी दिन भी कोई घटना कर सकते है मुझे व मेरे परिवार को झूठे केस में फंसा सकते है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझ प्रार्थी गरीब महिला की सुरक्षा करते हुए अनावेदकगणों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें