पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस द्वारा थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 275/2024 धारा 304(2)BNS ( छिनैती ) से सम्बन्धित अभियुक्तगण को मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल ।
*संक्षिप्त विवरणः -*
दिनांक 04.10.24 को वादी अतुल कुमार पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम उग्गापुर्वा थाना कोतवाली जनपद कन्नौज ने प्रार्थना पत्र दिया कि दो पल्सर मो0सा0 पर सवार 06 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी का फोन वीवो वी-40 5G छीन कर भाग गये। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ठठिया पर मु0अ0स0 275/2024 धारा 304(2)BNS पंजीकृत किया गया। तत्काल टीम गठित कर अभियुक्तगण की तलाश करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग दौरान 06 नफर अभियुक्तगण को दो मोटरसाइकिल व छीने गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -*
1. निखिल पाण्डेय पुत्र रामप्रकाश निवासी बकोठी थाना अरौल जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष
2. अमित पुत्र रामविलास दोहरे निवासी बकोठी थाना अरौल जनपद कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष
3. कन्हैया पुत्र रामपाल दोहरे निवासी बकोठी थाना अरौल जनपद कानपुर नगर उम्र 20 वर्ष
4. रिहान पुत्र इदरीश उम्र 19 वर्ष निवासी बकोठी थाना अरौल जनपद कानपुर नगर
5. हसन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी बकोठी थाना अरौल जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष
6. अजीत पुत्र जगदीश कश्यप निवासी बकोठी थाना अरौल जनपद कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. छीना गया मोबाइल VIVO V40 5G कप्पनी
2. घटना प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. थाना प्रभारी अरूण कुमार चौधरी
2. उ0नि0 राजकुमार शर्मा
3. उ0नि0 बृजेन्द्र सिह तोमर
4. का0 सौरभ
5. का0 सागर पंवार
6. का0 रामसागर
7. का0 मंजीत कुमार
8. का0 शैलेश कुमार
समस्त थाना ठठिया जनपद कन्नौज।