तामिया मे सुरु हो चुकी है गरबा डांडिया की तयियारी जहा स्टार ग्रुप में हर साल बच्चो की तादात बढ़ती जा रही है और स्टार ग्रुप पूरे जिले का सबसे बड़ा टैलेंटेड बच्चो का ग्रुप बन चुका जहा सभी बच्चो को जोड़ कर रखने वाली वो कड़ी जिसने यह ग्रुप बनाया है निर्माता और ऑर्गेनाइजर प्रवीण धुर्वे ने बताया की इस बार स्टार ग्रुप कुछ ऐसा करने जा रहा है जो जिले मे आज से पहले नही हुआ और हर साल की तरह इस बार भी स्टार ग्रुप की धमाके दार प्रस्तुति छिंदवाड़ा परासिया तामिया देलाखारी मे होने वाली हैतामिया मे सुरु हो चुकी है गरबा डांडिया की तयियारी जहा स्टार ग्रुप में हर साल बच्चो की तादात बढ़ती जा रही है और स्टार ग्रुप पूरे जिले का सबसे बड़ा टैलेंटेड बच्चो का ग्रुप बन चुका जहा सभी बच्चो को जोड़ कर रखने वाली वो कड़ी जिसने यह ग्रुप बनाया है निर्माता और ऑर्गेनाइजर प्रवीण धुर्वे ने बताया की इस बार स्टार ग्रुप कुछ ऐसा करने जा रहा है जो जिले मे आज से पहले नही हुआ और हर साल की तरह इस बार भी स्टार ग्रुप की धमाके दार प्रस्तुति छिंदवाड़ा परासिया तामिया देलाखारी मे होने वाली है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*