पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका वाजपेयी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अरूण कुमार चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 257/2024 धारा 310(2)BNS (डकैती) में वांछित अभियुक्त विनीश पुत्र रामचन्द्र नि0 बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज हाल पता ओमपुरी नानागंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 26 वर्ष को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
विनीश पुत्र रामचन्द्र नि0 बलनपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज हाल पता ओमपुरी नानागंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
21,540/- रूपये नगद
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.थाना प्रभारी अरूण कुमार चौधरी
2.उ0नि0 कमलभाटी एसओजी प्रभारी कन्नौज
3.व0उ0नि0 हसीब अहमद थाना ठठिया
4.का0 सौरभ थाना ठठिया
5.का0 सागर पंवार थाना ठठिया
6.हे0का0 तेज प्रताप एसओजी टीम कन्नौज
7.हे0का0 सुधीर कुमार एसओजी टीम कन्नौज
8.हे0का0 रविन्द्र यादव एसओजी टीम कन्नौज
9.का0 मनीष कुमार सिंह एसओजी टीम कन्नौज
10.का0 विकास अग्रहरि एसओजी टीम कन्नौज
11.का0 यगन एसओजी टीम कन्नौज