थाना साइबर क्राइम द्वारा ट्रेडिंग एप्प के माध्यम से फ्रॉड की गयी 80,000/-रू0 धनराशि पीड़ित को वापस कराया।*
जनपद कन्नौज में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में जनपदीय थाना साइबर क्राइम टीम के द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इन्टरमीडियरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी की गयी धनराशि 80,000/- रू0 पीड़ित के खाते में वापस करवाया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:-*
आवेदक श्री बलवीर सिंह पुत्र स्व0 श्री रूपलाल यादव निवासी रजलामऊ थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा कॉल करके ट्रेडिंग में अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से रूपये लगवाने का झांसा देकर एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कराकर फ्रॉडस्टर द्वारा अलग-अलग खातों में फ्रॉड ट्रांजेक्शन करवाया । जिसकी शिकायत जनपदीय थाना साइबर क्राइम कन्नौज में दी गयी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपदीय थाना साइबर क्राइम कन्नौज द्वारा सम्बंधित बैंक/इन्टरमीडियरी से संपर्क स्थापित कर कार्यवाही करते हुए, पीड़ित की फ्रॉड में गई धनराशि 80,000/-रू0 वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, धन्यवाद किया।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमित कुमार आनन्द द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया साथ ही अगर फ्रॉड के शिकार हो जांए तो तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करायें, उसके पश्चात www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत पूर्ण करने की हिदायत दी गयी ।
*बरामद कराने वाली टीम :-*
1.प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी
2.निरीक्षक विश्वनाथ मिश्र
3.आरक्षी सहदेव सिंह
4.आरक्षी ज्ञानेन्द्र सिंह
5.आरक्षी भीमेन्द्र सिंह