ग्राम सुनवानी कलां व आसपास कि दुकानो मे नही हो रहा सही समय पर राशन वितरण क्या समिति प्रबंधक कि पकड़ इतनी मजबूत है कि कोई भी आला अधिकारी ठोस कार्यवाही नही कर पा रहा है गरीब जनता शिकायत कर करके परेशान है लेकिन उच्च अधिकारियों के संरक्षण होने के वजह से समिति प्रबंधक व सेल्समेन हौसले जस के तस है गड़बड़ घोटाला करने के बाद हर 2माह मे बदल दिया जाता है ज़िससे गरीब अपना हक पाने को दर दर भटकता रहता है राशन के गड़बड़ घोटाले को लेकर गरीब जनता के हक के लिए जनपद सदस्य व सरपंच ने कई बार आवाज उठाई लेकिन फिर भी नही हो रही ठोस कार्यवाही इसमे कहीं न कहीं यह कयास लगाये जा रहे है कि कहीं न कहीं अधिकारियों का खुला संरक्षण है एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार का सख्त आदेश है कि आमजन के लिए चलाई जा रही योजनाओ का समुचित लाभ समय समय पर मिले और श्री मान पन्ना कलेक्टर भी शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर सख्त है लेकिन धरातल पर इसका असर विपरीत है पूर्व मे समिति प्रबंधक पर एसडीएम गुनौर द्वारा रिकवरी का आदेश भी दिया जा चुका था लेकिन आदेश को ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया पर्ची तो समय समय पर काट दी जाती है कभी कभार तो कागज न होने पर सिर्फ फिंगर लगवा लिए जाते है आखिर क्यो नही हो पा रही समिति प्रबंधक और खाध्य अधिकारी पवई पर कार्यवाही
रिपोर्टर संतोष चौबे