सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम में बेचे जाने वाले लड्डुओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। मंदिर ट्रस्ट ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। आरोप है कि इन लड्डुओं से अजीब गंध आ रही है। देवी धाम में प्रसाद के तौर पर बेचे जाने वाले इन लड्डुओं की गुणवत्ता को लेकर अब ट्रस्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। इसको लेकर भक्तों ने पहले भी शिकायत की थी।
इन लड्डुओं को महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के अंतर्गत तैयार किया जाता है। यहां 2021 से लड्डुओं को बेचा जा रहा है। इस समूह की एक सदस्य रजनी ने बताया कि वे प्रसाद को पूरी शुद्धता और ईमानदारी से तैयार करते हैं। इसके लिए हमने फूड एनालिस्ट का सर्टिफिकेट भी लिया है। उनका कहना है कि अगर यह केंद्र बंद हो गया तो आजीविका मिशन की कई बहनों को आर्थिक नुकसान होगा। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से दुकान बंद करने को कहा गया है।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय का कहना है कि कई श्रद्धालुओं ने लड्डुओं से आ रही गंध के बारे में शिकायत की है। इसके चलते ट्रस्ट ने सीहोर कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर प्रसाद बेचने पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा, ट्रस्ट ने यह भी कहा है कि लड्डुओं की गुणवत्ता की गारंटी वे नहीं लेते हैं और प्रसाद पर मंदिर का लोगो नहीं लगाना चाहिए।
एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन
एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पत्र लिखा, लड्डू की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। इसकी जांच खाद्य विभाग से कराई जाएगी। ट्रस्ट ने प्रशासन से पत्र लिखकर मंदिर प्रांगण में स्थित दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की है।