रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मां नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर प्रतिवर्ष एकादशी श्राद्ध के दिन शहर के व्यापारी,पत्रकार व समाजसेवियों द्वारा भटकती आत्माओं का पिंडदान तर्पण आचार्य पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर के आचार्यत्व में किया जाता हैं। देश में कहीं पर भी ज्ञात अज्ञात कारणों से होने वाली अकाल मौतों सहित शहीद जवानों, अज्ञात सड़क दुघर्टना में हुई मौतों सहित जिनके परिजन कारणवश पितरों का पिंडदान तर्पण नहीं कर पाते हैं,जिससे अशांति का माहौल निर्मित होता है। ऐसी भटकती आत्माओं की शांति और मोक्ष प्राप्त हो, सभी का भला और सुख शांति बनी रहे। इसके लिए पिंडदान तर्पण समिति द्वारा किया जाता है। आज दिन शनिवार 28 सितंबर 2024 को श्राद्ध एकादशी पर समिति साथियों द्वारा पिंड दान, तर्पण किया गया। यह आयोजन का 24 वा वर्ष है।