रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : शराब के नशे में बस चालक ट्रक से जा भेड़ा बस, बस के सामने का हिस्सा हुआ चकना चूर….
कटनी कुठला थाना क्षेत्र इंडिया होटल दैनिक मध्य प्रदेश कार्यलय के सामने तेज रफ़्तार से शराब के नशे में बस चालक पीछे से ट्रक को मारी जोरदार टककर जिसमे बस के सामने का शीशा टूट कर हुआ चकना चूर और गौरलतब यह है कि बस के अंदर बस कंडेक्टर और ड्राइवर और जायदा से जायदा 10 सावारी बस से यात्रा कर रहे थे और यह बस मैहर से बस स्टेण्ड की और जा रही थी और इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई यात्रियों को मामूली चोट आई बस जिसमे वह स्वम जिला अस्पताल पहुंच अपना उपचार करने पहुंचें, और जब जैसे ही बस और ट्रक की भीड़त घटना हुई बस चालक वहाँ से तुरंत भाग गया।