रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन कार्य विस्तार,सुदृढ़ीकरण को लेकर बस्ती समिति दर्शन बैठक आज नर्मदापुरम के विष्णु बाग गार्डन ग्वालटोली में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री भाईसाब सुरेंद्र सिंह,प्रान्त प्रचार प्रसार एवं नर्मदापुरम जिला पालक भाईसाब जितेन्द्र चौहान का मार्गदर्शन मिला। श्री जितेन्द्र जी ने कहा आगामी कार्यक्रम दुर्गा अष्टमी, शस्त्र पूजन का कार्यक्रम नर्मदापुरम नगर में बड़ा कार्यक्रम एवं सभी नगर की 12 बस्ती में गरिमामय कार्यक्रम पूर्ण हो । नगर में बल उपासना केन्द्र अखाड़ा प्रारंभ करना चाहिए। जिससे हमारे कार्यक्रम की शोभा यात्रा,धार्मिक अनुष्ठानों या धार्मिक आयोजन की सुरक्षा हो सके। इस अवसर पर प्रान्त सह धर्माचार संपर्क भाईसाब भवर सिंह चौहान , विभाग संगठन मंत्री वीर सिंह , जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे , जिला मंत्री चेतन राजपूत , जिला संयोजक नितिन मेषकर , जिला उपाध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह ठाकुर , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी ,जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप दायमा , जिला सह गौरक्षा प्रमुख दिनेश कीर ,नर्मदापुरम नगर उपाध्यक्ष नितिन शर्मा , किशोर गौर , नगर सह मंत्री सुरेंद्र साहू, ग्रामीण सह मंत्री निर्मल गौर, नगर सह संयोजक संजय साहू , 12 बस्ती के अध्यक्ष ,मंत्री, संयोजक उपस्थित रहे।