रिपोर्टर मुरलीदास बैरागी
उज्जैन। प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के पास, प्राचीन उत्तरमुखी द्वार के सामने, दत्त मंदिर के सामने की महाराजवाडा स्कूल से लगी दीवार आज शाम तेज बारिश में ढह गई। दीवार में वहां कंठी माला बेचने वाले कई लोग दब गए। प्रशासन व स्थानीय लोगों ने तेजी से राहत कार्य किया जिसके चलते दबे लोगों को मलबे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन ने एक महिला व एक पुरुष की हादसे में मृत्यु होने की पुष्टि की है। 2 लोग घायल हुए हैं। राहत कार्य व घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। दीवार दुर्घटना में घायल शारदा बाई पति सोहनलाल, ( उम्र 40)निवासी ग्राम उज्जैनिया और रूही पिता आजाद राठौर, उम्र (3) निवासी जयसिंहपुरा, उज्जैन को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रेफर किया गया है। हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन पति आजाद राठौर, उम्र 22 साल और शिवशक्ति नगर के श्री अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हुई है।