रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार “टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान” वर्ष 2023 में नर्मदापुरम जिले की 37 ग्राम पंचायत द्वारा टी.बी. कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया गया है। जिसके तहत 37 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2023 के लिए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में शुक्रवार 27 सितबंर को कलेक्टर कार्यालय के रेवा सभाकक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना ने टी. बी. मुक्त 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं जिला प्रशासन के कार्यो को पूर्ण करने के लिए सरपंच एवं सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत में 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, कार्यालय जिला क्षय केन्द्र नर्मदापुरम टीम एवं 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सम्मानित होने वाली पंचायतों में पिपरिया ब्लॉक से ग्राम मुहारी कला, सिंगानामां, लांझी, डापका, सोहागपुर ब्लॉक से जमुनिया, यूटियाशंकर, गोहनदेह माल, निवाड़ी, माखन नगर ब्लॉक से डांगीवाड़ा, बछवाड़ा, कोंडरवाड़ा, शिवपुरी, केसला ब्लाक से नया मल्लूपुरा, सिवनी मालवा ब्लॉक से लुचगांव, जीरादेह, बिल्धी, राजोरा कुर्मी, लोधडी, भामेड़ी,बनखेड़ी ब्लॉक से टिंसरी,कलंगवा, भैरोपुर, निभोरा, केसला, चांदोन, सलैया किशोर, जुनवानी ढाना, पुरेना रणधीर, डूमर, खमरिया, मलकजरा, वेदर, कोठरी, डोलरिया ब्लॉक से खेड़ला एवम रोहना शामिल हैं। माननीय प्रधानमन्त्री जी 2025 के अंत तक देश को टीबी रोग मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा है।
। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देललवार, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रियंका दुबे, विशेष दुबे, दुबे, हेमन्त अग्रवाल, आशीष जोशी सहित 37 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।