*विजय राघवगढ़ में हो रही* *संगीत मय श्रीमद्* *भागवत कथा की अमृत वर्षा*
*रसपान करने पहुंच रहे श्रद्धालु*
*बिजयराघवगढ़* ,,,ऐतिहासिक नगरी में पितृ पक्ष के अवसर पर पितरों का उद्धार करने संकट मोचन जगन्नाथ धाम में अयोध्या से पधारे बेद बेदंतो व हिंदू धर्म के प्रकांड विद्वान कथा ब्यास वशिष्ठ पीठाधीश्वर महर्षि बेदंती जी महाराज के वाणी से कथामृत की वर्षा हो रही है।जिसमें श्री शुकदेव जी द्वारा वर्णित कपिल उपाख्यान ध्रुव चरित्र भगवान से उद्धव जी का स्नेह विदुर जी का स्नेह,उद्धव संवाद,महारानी राधा एवं गोपियों का स्नेह युक्त जमुना पर जाना।
कन्हैया ले चल जमुना पार ।।का भजन उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुक्त कर दिया।
वही विदुर जी का हरिद्वार पथ गमन ,राजा परीक्षित द्वारा प्रार्थना मुझे भगवान की ऐसी कथा श्रवण कराये ताकि मुझे भगवान बिष्णु के चरणों में स्थान प्राप्त हो जाय।मेरी मुक्ति हो जाय। और पुनर्जन्म न विद्यते।इसके उपरांत भगवान श्री हरि के चरित्रो का वर्णन ,भक्तों के प्रति परमात्मा की वात्सल्य भाव का वर्णन, श्री कृष्ण लीलाओं का वर्णन किया गया।इस अवसर पर नगर सहित कैमोर,खलवारा,नहवारा,झिरिया,सलैया,बंजारी,चरी,दुर्जनपुर,शिवधाम परसवारा, करीतलाई सहित क्षेत्रीय भक्त भगवत कथा का रस पान कर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट