पंचायत सुनवानी कलां का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शासन प्रशासन द्वारा करोडों कि लागत से कराया गया था ज़िससे ग्राम सुनवानी कलां .सुनवानी खुर्द .सिरसी .पटना .उड़ला .रेंगवा .भोईपुरा .गढीकरहैया .सूरजपुरा .सिमरा .धौर्रा .मदपुरा .खजरूट .खलोंन.रामनगर .जे सभी गाँव ग्राम सुनवानी कलां से लगे हुए है ग्राम सुनवानी कलां मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद भवन बनने से ग्रामीणो को अच्छी खासी उम्मीद जगी हुई थी कि स्वास्थ्य सुविधांओ को लेकर अब कहीं दूर दराज नही भटकना पड़ेगा यही सुनवानी मे वेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी लेकिन एसा कुछ नही सिर्फ एक नर्स के बलबूते चल रहा है
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यदि नर्स छुट्टी पर हो तो लटका रहता है ताला आखिर क्यो नही हो पा रही स्वास्थ्य केंद्र सुनवानी कलां मे डांक्टर कि पदस्थापना क्या एसे हि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकते रहेगे ग्रामींण समाचारो के माध्यम से शासन प्रशासन का कई बार ध्यान आकर्शित कराया गया है लेकिन शासन प्रशासन के कानों मे जूं तक नही रेंगती
रिपोर्टर संतोष चौबे