कटनी। आज दिनांक 23 सितंबर को निगमायुक्त शिशिर गेमावत द्वारा पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर एवं जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड का औचक निरीक्षण किया। श्री गेमावत ने ट्रांसपोर्ट नगर में सभी व्यवस्थाओं प्रकाश, सफ़ाई, सड़क, इत्यादि का जायज़ा लिया एवं सभी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने, ट्रांसपोर्ट नगर प्रवेश मार्ग से अव्यवस्थित ठेले, टपरे हटाते हुए अधूरी रोड को बनाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कम ट्रांसपोर्टर्स द्वारा निर्माण कार्य कराये जाने पर निगमायुक्त द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई साथ ही उपस्थित ट्रांसपोर्टर्स से चर्चा करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर से ही अपना व्यवसाय जारी रखने एवं शहर में यातायात व्यवस्थाओं में सुधार,नगर विकास में सहयोग करने हेतु कहा गया।
निगमायुक्त श्री गेमावत द्वारा जगन्नाथ चौक से घंटाघर रोड का निरीक्षण किया गया जिस पर अवैध रूप से खड़े ट्रक इत्यादि पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।इस दौरान उपायुक्त पी.के अहिरवार,कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,विक्रांत ब्राह्मण,शैलेंद्र प्यासी,मृदुल श्रीवास्तव, स्वच्छता निरीक्षक सहित सभी अधिकारी मौके में उपस्थित रहे।