शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 कि.मीटर दूर ग्राम दुधाना के समीप स्कूल वाहन ने मोटर साइकिल से सोयाबीन काटने जा रहे मजदूरों को टक्कर मार दी।मोटर साइकिल पर सवार एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं।स्कूल वाहन मैजिक में सवार चार बच्चे भी घायल हुए हैं।छ:घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां उपचार जारी है।ग्राम पनवाड़ी में स्थित सेंट मैरिज स्कूल का वाहन बच्चों को गांव से ला रहा था,इसी दौरान मैजिक वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल पर सवार जितेन्द्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं लखन और जानूबाई घायल हैं।इसके अलावा चार स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट