रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिले के ग्रामीण अंचलों में आज भी बहुत सारी सुविधाओं की आवश्यकता महसूस होती है। समय-समय पर ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी शिकायतें जिला प्रशासन तक भी पहुंचती हैं। हम बात कर रहे हैं ग्रामीण अंचलों के स्कूली बच्चों की सुविधाओं को लेकर। आज भी ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो वह मिलने वाली सुविधाओं की। इन सबके बीच ग्रामीण अंचलों में जागरूक ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर अपने जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याओं को रखा जाता है। जनप्रतिनिधि भी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें डोलरिया तहसील के अंतर्गत ग्राम सुपल्ली के जुझारू युवा प्रभात सोलंकी द्वारा स्कूली बच्चों को निरंतर हो रही समस्या को प्रमुखता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखा गया और क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा को अवगत कराया गया। बताया गया कि ग्राम सुपल्ली में प्राथमिक शाला पांचवी तक स्कूल होने के कारण अगली कक्षा के लिए बच्चों को करीब ग्राम से 7 किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है। जिसके लिए स्कूली बच्चों को करीब 2 किलोमीटर दूर गांव से पैदल चलकर रोड पर पहुंचना होता है। रोड पर बस स्टैंड नहीं होने से ग्रामीणों सहित बच्चों को समस्या हो रही थी। अब क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा द्वारा बस स्टैंड स्वीकृत कर दिया गया है और बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी पूर्णता की ओर है। जिससे स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को बस स्टैंड की सौगात मिलने से बड़ी समस्या का समाधान होगा। ग्रामीणों द्वारा यह मांग भी रखी गई है कि ग्राम सुपल्ली में आठवीं तक स्कूल होना चाहिए।