रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला कलेक्टर नर्मदापुरम के निर्देश अनुसार जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का निरीक्षण जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सतत किया जा रहा है इसी क्रम में समग्र शिक्षा अभियान जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के एडीपीसी राजेश गुप्ता द्वारा शासकीय नवीन हाई स्कूल गूजरवाडा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरा तवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे समस्त शिक्षकों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए। और बच्चों को स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में विशेष जानकारी दी गई। और सभी बच्चों को विषय से संबंधित जानकारी के अतिरिक्त स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी छात्रों के नाखूनों की जांच, दांतों की जांच और बाल की जांच भी की गई जिसमें देखा गया कि छात्रों के द्वारा भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । सभी छात्रों को स्वच्छता के बारे में निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त श्री गुप्ता के द्वारा छात्रों को तिमाही परीक्षा में विज्ञान विषय में पूछे गए प्रश्नों के हल भी कराए गए और छात्रों से उन प्रश्नों के उत्तर भी पूछे गए। इस दौरान तिमाही परीक्षा आयोजित हो रही थी । एडीपीसी द्वारा संबंधित प्राचार्य से नेशनल अचीवमेंट सर्वे के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई तथा यू डाइस प्रपत्र एवं शिक्षा पोर्टल पर वर्ष 2024- 25 की प्रोफाइल अपडेशन का के बारे में भी पूछा गया। एडीपीसी द्वारा विषय से संबंधित सभी छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे गए। सभी छात्र-छात्राओं ने संतोषप्रद जवाब दिया।सुशासन के अंतर्गत विद्यालय में नीति वाक्य लिखवाने और शाला परिषर को सुंदर बनाने के भी निर्देश दिए गए।