कृषि विज्ञान केंद्र कटनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजय वैशम्पायन के मार्ग निर्देशन में एवं कृषि वैज्ञानिकों डॉ आर पी बैन, डॉ आर के मिश्रा, डॉ अर्पिता श्रीवास्तव डॉ के.पी द्विवेदी एवं डॉ संदीप चंद्रवंशी द्वारा कृषि महाविद्यालय जबलपुर के RAWE छात्रों को KVK में प्रशिक्षण दिया जा रहा है केंद्र के रावै प्रभारी डॉ आर पी बैन ने बताया कि बीएससी (Ag) के अंतिम वर्ष के छात्रों को रावे कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को कटनी जिले के ग्राम बडा,नैगवा,लिंगरी और तेवरी में कृषि कार्य अनुभव सिखाने हेतु किसानों के साथ अटैच किया गया है छात्रों को किसानों के खेत के अनुभव से अवगत कराया गया, छात्रों ने प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्र का भी भ्रमण किया , छात्रों द्वारा ग्राम के कृषकों के यहां सब्जी उत्पादन, धान उत्पादन एवं अन्य फसलों की खेती का दौरा कर किसानों से खेती संबंधी जानकारी और उनके अनुभव का लाभ लेकर छात्र खेती की तकनीक सीख रहे हैं।
हरिशंकर बेन