छिंदवाड़ा. संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा एवं श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में चार दिवसीय विद्यार्थी तेजस्वी शिविर का विधिवत समापन किया गया । विद्यार्थी स्वस्थ रहें , प्रसन्न रहें , परीक्षा में अत्यधिक अंक अर्जित करें , देश भक्ति , मातृभूमि एवं सनातन संस्कृति के महत्व से अवगत हों ; इस निमित्त समय – समय पर ऐसे आयोजन सम्पन्न होते हैं । इस शिविर में गुरुकुल के विद्यार्थियों के आलावा जिले भर में संचालित सैकड़ों बाल संस्कार केंद्रों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे । 4 दिन तक सभी विद्यार्थियों ने योग , ध्यान , प्रणायाम के साथ अच्छे संस्कारों के गुणों को आत्मसात किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रतिष्ठित शिक्षक राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित दिनेश भट्ट , हिंदी प्रचारणी के साहित्य सचिव रंजीत सिंह परिहार , अहमदाबाद आश्रम से आई साध्वी तम्मना परवीन ( मुस्लिम ) और विवेकानंद ज्ञान मंदिर स्कूल उमरानाला के संचालक विशाल चऊत्रे ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । शिविर में कई ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम आये विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर में हजारों विद्यार्थियों ने लाभ लिया । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई , महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्या प्रिया सिंह , प्रबंधक डॉ. सुशील सिंह परिहार , छात्रावास प्रभारी सोमनाथ पवार ने अपनी – अपनी सेवाएं दी ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*