रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कटनी जिले की शान शाहिद सैनिक को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने केंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, विश्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संघ के अवध पांडे द्वारा बताया गया कि हमारे कटनी जिला की शान श्री प्रदीप पटेल जी जिनका सड़क हादसे पर शाहिद हो गए आज उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए आज हमारे कटनी के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सुभाष चौक पर एकत्र होकर केंडल जलाकर पुष्प हार से श्रद्धांजलि दी गईं।