कटनी।निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने शांति समिति की बैठक में हुई चर्चानुसार शहर के नागरिकों, विभिन्न समितियों द्वारा नगर निगम, कटनी सीमांतर्गत विभिन्न स्थानों, चौराहों में गणेश चतुर्थी दिनांक 07 सितंबर से अनंत चतुदर्शी/गणेश विसर्जन (दिनांक 17. सितंबर ) तक नगरपालिक निगम, कटनी से आवश्यक कार्य व्यवस्थाओं हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है।श्री गेमावत ने शहर के नागरिकों, समितियों से समन्वय बनाकर नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न स्थानों, चौराहों में स्थापित होने वाली गणेश जी की प्रतिमा के आस-पास विशेष साफ-सफाई व्यवस्था, चूने की लाईनिंग,सभी नालियों की साफ-सफाई,आवारा जानवरों की रोकथाम/नियंत्रण हेतु गठित दल को सतत् निगरानी और सख्ती के साथ कार्यवाही करने,मांसाहारी पदार्थों के कय/विक्रय की रोकथाम/प्रतिबंध के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने,विभिन्न स्थानों, चौराहों में स्थापित होने वाली गणेश जी की प्रतिमा के पास एवं विसर्जन घाटों में स्थापित विद्युत पोल्स एवं आवश्यक स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं विद्युत बाधा होने की स्थिति में वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ विद्युत मिस्त्री/सहयोगियों के द्वारा सुरक्षा उपकरण एवं पूर्ण सावधानी के साथ विद्युत कार्य व्यवस्था का निष्पादन हो, इसकी सतत् निगरानी करने एवं सभी विद्युत वाहन एवं विद्युत सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।गणेश समितियों को टेंकर के माध्यम से आवश्यकतानुसार पेयजल उपलब्ध कराना तथा सभी विसर्जन घाटों के कुंड में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने,जलापूर्ति कार्य में संलग्न सभी वाहन दुरुस्त कर जलापूर्ति की मांग की सूचना मिलने पर अथवा स्वयं निगरानी करते हुये त्वरित कार्यवाही करने,नगर के मार्गों, जूलूस मार्गों सहित विसर्जन पहुंच मार्गों के गढड़ों की आवश्यक मरम्मत/सुधार कार्य कराने के साथ साथ विसर्जन कुण्डों एवं प्रतिबंधित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बैरिकेटिंग एवं विभागीय कर्मचारियों की तैनाती कर ड्यूटी कर्मचारियों के बैठने हेतु वॉटरप्रूफ पंडाल एवं बैठक व्यवस्था की कार्यवाही सुनिश्चित कर शांतिपूर्ण पर्व मनाते हुए संपन्न करायेंगे।