कटनी।नगर निगम सीमांतर्गत 6 सितंबर की रात जगन्नाथ चौक में एक गौवंश की दुर्घटना में मौत हो गयी जिसकी खबर मिलते ही सी.ई.ओ जिला पंचायत एवं नगर निगम आयुक्त शिशिर गेमावत संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया जिसके परिपालन में विगत रात निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घटना स्थल से मृत गाय को उठवाते हुए त्वरित कार्यवाही की गई।निगमायुक्त श्री गेमावत द्वारा शहर के सभी पशुपालकों से गोवंशों को सड़क पर आवारा न छोड़ने एवं आवारा गौवंश मवेशियों को सुरक्षित सड़क से हटाये जाने हेतु इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।