रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारी मे झूमें भक्त, कटनी शहर के मुख्य मार्गो पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को सजा रखे मूर्तिकार, भगवान श्री गणेश भी कर रहे अपने भक्तो के घर जाने का इंतजार, वही गणेश चतुर्थी पर्व की तैयारी मे बड़े हर्ष उल्लास के साथ भक्त अपने प्रभु विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के स्थापना पर घर-घर शहर मोहल्ला मे सजा दिया, भगवान श्री विघ्नहर्ता भी अपने भक्तो के घर-घर मोहल्ले शहर मे जाने को है तैयार और भगवान श्री गणेश जी के भक्त भी ढ़ोल बाजा नाचते गाते आतिशबाजी के साथ करेंगे श्री विघ्नहर्ता का स्वागत।