रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। सड़क हादसे में शहीद हुए विजराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम हरदुआ कला निवासी वीर सपूत प्रदीप पटैल के परिजनों से मिलने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पहुंचे और सांत्वना दी।
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की देश की सेवा में रहते हुए शहीद हुए हमारे विजयराघवगढ़ विधानसभा के हरदुआ कला के वीर सपूत प्रदीप पटेल के बलिदान को लोग हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा की शहीद के परिवार के साथ वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
उल्लेखनीय है की हरदुआ कला निवासी प्रदीप पटेल पिता वैसाखू पटेल उम्र 24 वर्ष, 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर थे। सिक्किम में सेना का वाहन 700 फुट गहरी खाई में गिरने की वजह से चार जवानों की शहादत हुई जिनमे कटनी जिले के विजराघवगढ़ के ग्राम हरदुआ कला के प्रदीप पटेल का नाम भी शामिल है।
खबर मिलने के बाद विधायक संजय सत्येंद्र पाठक शहीद के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा, एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार मनीष शुक्ला, एसडीओपी केपी सिंह, सीईओ वृतेश जैन, थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शर्मा, उद्योगपति बाबू ग्रोवर, रंगलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। बताया गया की शहीद की पार्थिव देह शनिवार को गृह ग्राम पहुंचेगी। विधायक श्री पाठक ने बताया की मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही है। शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल होने कल प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा भी पहुंचेंगे।