शान्ती समिती की बैठक में आगामी सभी त्योहारों को अमन ,शांति और सौहाद्र भाई चारे को शानदार रिवायत के मुताबिक पर्वो और त्योहारों को मनाने का सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय
7 सितंबर को पड़ने वाले गणेश चतुर्थी पर्व एवम 16 सितंबर को मिलाद उन नबी पर्व सहित गणेश विसर्जन को आपसी सहयोग भाईचारा के साथ त्योहार मनाए जाने हेतु दिन शुक्रवार को विजयराघवगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
बैठक में एसडीओपी,गणमान नागरिक, पत्रकार , सभी लोगो की उपस्थिति रही
रिपोर्टर सुरेश सेन