रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी सूबेदार सोनम उइके कार्यवाही के द्वारान वाहन चालक व मालिकों को आवश्यक दस्तवेजो की दी जानकारी, कटनी यतायात प्रभारी राहुल पांडे के निर्देश पर यातायात थाना के सामने वाहन चेकिंग के द्वारान जो वाहन चालक व मालिकों को वाहन खरीदी करने के बाद क्या -क्या दस्तावेज की रखकर चलना चाहिए है और लोडर वाहन चालको को बताया कि लोडर वाहन मे जो कम्पनी के द्वारा जो बाड़ी दी जाती है
उसके बाद जो आप लोग बाड़ी को बढ़ा दिया जाता है उसके बाद भी फिटनेस करवाया जाता है, और वही सूबेदार संजीव रावत द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के दस्तावेजो की जाँच कार्यवाही की जा रही और दो पहिया वाहन मे तीन सवार होकर चल रहे उनको समझाइस दी गईं और जो ध्वनि प्रदुषण कर पटाका जैसी आवाज़ वाले वाहनो को रोककर वाहन की साइलेंसर की आवाज़ व बिना नंबर प्लेट व बिना हेलमेट, लाइसेंस के चल रहे वाहन चालकों के काटे चालान।