जिला पंचायत के सीईओ एवं विहित प्राधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने विकासखंड रीठी की पांच ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट एवं एलईडी की नियम विरुद्ध खरीदी के प्रकरणों में सख्त कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा 92 के तहत 9.26 लाख रुपए ( नौ लाख छब्बीस हजार रूपए) की वसूली के आदेश जारी किए हैं।
सीईओ जनपद के प्रस्ताव पर इन ग्राम पंचायतों पर हुई कार्यवाही
उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी द्वारा ग्राम पंचायत पटेहरा, गोदाना, बरजी, वसुधा और सुगवा के तत्कालीन सरपंच और सचिवों द्वारा भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करते हुए सोलर लाइट की खरीदी और अनियमित व्यय वसूली योग्य राशि करने हेतु प्रस्तावित किया गया था।
ग्राम पंचायतों से होगी इतनी इतनी वसूली
विकासखंड रीठी की इन पांच ग्राम पंचायतों द्वारा सोलर लाइट एवं एलईडी की खरीदी भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने पर अनियमित व्यय वसूली की कार्रवाई के आदेश जिला पंचायत के सीईओ और विहित प्राधिकारी श्री शिशिर गेमावत मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 92 के अंतर्गत राशि वसूली के किए। जारी आदेशों के मुताबिक ग्राम पंचायत पटेहरा के तत्कालीन सरपंच वीरचंद पटेल और सचिव उत्तम पटेल से आठ नग सोलर लाइट करने पर 2,64000 रुपए में से बराबर बराबर, गोदाना के तत्कालीन सरपंच अर्जुन प्रसाद और सचिव सीताराम पटेल से चार नग सोलर लाइट के विरुद्ध 152000 रुपए में से बराबर बराबर, ग्राम पंचायत बजी के तत्कालीन सरपंच विनोद यादव एवं सचिव गोविंद पांडे से चार नग सोलर लाइट खरीदी पर 132000 रुपए में से आधी आधी राशि, वसुधा की तत्कालीन सरपंच सीता रानी और सचिव नमई सिंह से तीन नग सोलर लाइट खरीदी के विरुद्ध 114000 रुपए में से बराबर बराबर और ग्राम पंचायत सुगवा के तत्कालीन सरपंच पंचम लाल और सचिव गुलाम आरिफ के द्वारा भंडार कर नियमों का पालन नहीं करते हुए आठ नग सोलर लाइट की खरीदी की गई। इस हेतु 2,64,000 रुपए की वसूली के समान रूप से की जाएगी।
आपको बता दें कि इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ एवं विहित प्राधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने सर्व संबंधित ग्राम पंचायतों के तत्कालीन सरपंच और सचिवों को उपस्थित होकर उत्तर देने हेतु पर्याप्त अवसर दिया गया किंतु समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर राशि वसूली की कार्रवाई हुई।