11 केवी लाइन का किया जाएगा मेंटेनेंस, गुरुवार और शुक्रवार कुछ क्षेत्रों में प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत प्रवाह रहेगी बाधित…
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। 11 के वी लाइन का रखरखाव के मेंटेनेंस कार्य के चलते 05 एवं 06 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी
प्रबंधक शहर (जोन 1) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि 05 सितंबर को मेंटेनेंस के दौरान हिल व्यू होम फीडर अंतर्गत सांई हेवन, सांई ग्रीन सिटी, हिल व्यू होम, शोभा रेसीडेंसी, सांई सिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सीयाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, श्रीरंग कालोनी, ग्लोबल लेक, विनायक रेसिडेंसी, रेवा व्लू, सांई. दर्शन, आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ती बाधित रहेगी। इसी प्रकार 06 सितंबर को बालागंज एवं ईदगाह फीडर अंतर्गत फूटा कुआ, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान, ईदगाह, खोजनपुर गाँव, कब्रस्तिान, श्रीगुंज गार्डन के पीछे एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ती बाधित रहेगी।