रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : दिन दहाड़े मालगाडी से की जा रही कोयले की चोरी, बेखौफ होकर चोर किस तरह से कोयले की कर रहा चोरी, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के बस स्टेण्ड
चौकी अंतर्गत कैलवारा फाटक क्षेत्र पर दिन दहाड़े बेखौफ होकर मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर कोयले की चोरी कर रहा और इस वीडियो यह भी कोयले माल डब्बे से दूसरे मे चढकर लगातार कोयला की चोरी करता रहा, जैसे ही मालगाड़ी अपने स्थान से रवानगी भरी तब जाकर कोयला चोर मालगाड़ी से उतर कर हुआ रफू चक्कर ।