रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : आर.टी.ओ विभाग और ट्राफ़िक पुलिस ने ऑटो चालको पर कसा सिकंजा, आरटीओ कटनी श्री विमलेश गुप्ता ,राहुल पांडे थाना प्रभारी यातायात कटनी के द्वारा आटो वाहन चालको के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई पन्ना नाका में कई गई जिसमें लगभग 20- 25 ऑटो ई रिक्शा को चेक किया गया और दो के चालान काटे गए और दो जप्त किए गए ऑटो ई रिक्शा को रूट चार्ट के संबंध में नोटिस और चस्पा दिया गया एवं समझाएं दी गई कि निर्धारित रूट में वाहन चलाएं।