कालापीपल(बबलू जायसवाल)हर साल बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है।इस साल 7 सितंबर से गणेशोत्सव आरंभ होगा।अगर इस साल आप भी घर में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहें हैं तो वास्तु के नियमों का जरूर ध्यान रखें,गणेशोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर लगातार 10 दिनों तक बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाएगा,इस दौरान घर के मंदिर या पूजा-पंडालों में गणेशजी की मूर्ति स्थापित की जाती है,और उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है।पंचांग के अनुसार 7 सितंबर से गणेशोत्सव का आरंभ हो रहा है। इस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।वहीं 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ गणेश उत्सव का समापन होगा।देशभर में गणेश चतुर्थी को लेकर काफी हर्षोल्लास का माहौल है।गणपति बप्पा के आगमन की खुशी में मंदिर और पंडाल की खास सजावट की जा रही है।नगर में जगह-जगह गणपति बप्पा की स्थापना होगी।