विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान कल एक सितंबर दिन रविवार को पंजाब मेल एक्सप्रेस से प्रातः 10:30 बजे नगर में पधार रहे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने बताया कि रेलवे स्टेशन से कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार के माध्यम से मानस भवन मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। इस बीच में जनता द्वारा जताया गया भरपूर विश्वास और प्यार के लिए जनता का आभार मानेंगे। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद में कर के माध्यम से विदिशा रवाना होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव सहित समस्त पार्षद गणों ने नागरिकों से रेलवे स्टेशन पहुंचकर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत करने की अपील की है।