कालापीपल(बबलू जायसवाल)विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व अंतर्गत आयोजित “सदस्यता अभियान”को लेकर क्षेत्र के कृषि सेवा केंद्र एसोसिएशन के सदस्यों के साथ आयोजित की बैठक गई,बैठक में भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को#भाजपा की रीति एवं नीतियों से प्रभावित हैं।क्षेत्र के श्रेष्ठजनों को पार्टी की सदस्यता दिलाने पर सारगर्भित चर्चा की गई,विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने बताया कि कालापीपल विधानसभा में भाजपा परिवार में एक लाख के लग-भग नए सदस्य बनाए जाएंगे,आप इस नंबर पर मिस कॉल”8800002024″करके भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन सकते हैं।